
(Image credit- IPL X)
KKR VS GT: शुभमन गिल (Shubman Gill) की धमाकेदार पारी से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में छठी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर (KKR VS GT) को उसके घर में 39 रन से हराया.
कोलकाता नाइटराइडर्स की आठ मैचों में पांचवीं हार है. गुजरात की टीम 12 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
शुभमन गिल की धमाकेदार पारी
इससे पहले शुभमन गिल के 55 गेंद में 90 रन (10 चौके, 03 छक्के), साईं सुदर्शन के 36 गेंद में 52 रन (06 चौके, 01 छक्के) और जोस बटलर के 23 में नाबाद 41 रन (08 चौके) की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाए. केकेआर के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट के लिए तरसते नजर आए.
शुभमन गिल- साईं सुदर्शन के बीच तीसरी बार शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच तीसरी बार शतकीय साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने कोलकाता के इ़डेन गार्डेन में 114 रन की साझेदारी की. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
BCCI Central contract 2024-25: अय्यर-ईशान की वापसी, पांच नए चेहरे शामिल, चार प्लेयर्स हुए बाहर
केकेआर के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS GT) की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. केकेआर के बल्लेबाजों ने इस सीजन एक बार फिर निराश किया. डि कॉक की जगह खेल रहे गुरबाज (01) फ्लॉप रहे, वहीं सुनील नरेन ने 13 बॉल में 17 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे (36 बॉल में 50 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और दो- दो विकेट चटकाए
MI vs CSK: रोहित- सूर्या के तूफान में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक
मिडिल ओवर्स में केकेआर की धीमी बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS GT) को शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने की जरुरत थी, मगर मिडिल ओवर्स में वेंकटेश अय्यर की धीमी पारी (19 बॉल में 14 रन) से केकेआर मैच में पिछड़ गई. मिडिल ओवर्स में 34 बॉल में बाउंड्री नहीं आई. आंद्रे रसेल ने 15 गेंद में 21 रन और रिंकू सिंह ने 14 गेंद में 17 रन का योगदान दिया. अंगकृष रघुवंशी 13 बॉल में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.