
(Image credit- IPL X)
KKR VS RCB: क्रुणाल पांड्या की धारदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी से आरसीबी ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है. शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने केकेआर को उसके घर में सात विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केकेआर के 175 रन के लक्ष्य को आरसीबी (KKR VS RCB) ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा. अजिंक्य रहाणे ने 31 बॉल में 56 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं सुनील नरेन ने 24 बॉल में 44 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंद में 30 रन बनाए.
क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी
डि कॉक (04), वेंकटेश अय्यर (06), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (04) बड़ी पारी नहीं खेल सके. रमनदीप सिंह (06) नाबाद रहे. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट (03/29) चटकाए, जिसमें अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का विकेट शामिल था. जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली. केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए.
फिल सॉल्ट- विराट कोहली का धमाका
आरसीबी (KKR VS RCB) की टीम को फिल सॉल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी की. फिल सॉल्ट 31 बॉल में 56 रन (09 चौके, 02 छक्के) बनाकर आउट हुए.
देवदत्त पडडिकल (10) जल्दी आउट हो गए, मगर इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (16 बॉल में 34 रन) और विराट कोहली (36 बॉल में नाबाद 59 रन) ने आरसीबी को आसान जीत दिला दी. लियाम लिविंगस्टोन (05 बॉल में 15 रन) भी नाबाद लौटे. आरसीबी ने 16.2 ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया.