IPL 2025 में बॉलर्स की होगी मौज, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

0
IMG_20250320_213726
Spread the love

IPL 2025 में अब बॉलर्स की मौज होगी, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले स्लाइवा (लार) पर लगा बैन हटाने का फैसला लिया है. भारत के तेज मोहम्मद शमी ने स्लाइवा से बैन हटाने की मांग की थी, जिसका कई गेंदबाजों ने समर्थन किया था.

बीसीसीआई ने गुरुवार को आईपीएल टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की और इस मीटिंग में स्लाइवा (लार) पर लगा बैन हटाने का फैसला लिया. आईपीएल टीमों के सभी कप्तान बैन हटाने के समर्थन में नजर आए. कप्तानों का मानना था कि स्लाइवा बैन होने से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद नहीं मिलती है.

आईसीसी ने लगाया है बैन

आईसीसी ने कोरोना के बाद स्लाइवा (लार) को इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन कर दिया था. बीसीसीआई ने आईपीएल में भी इसे लागू किया था, मगर अब इसे हटाने का फैसला लिया गया है.

आईपीएल एक फ्रेंचाइजी आधारित T20 लीग होने की वजह से अपने नियम खुद बना सकती है. अब यह पहली बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है जिसने इस प्रतिबंध को हटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *