
(Image credit- IPL X)
KKR VS RR: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी (25 बॉल में 57 रन नाबाद) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद केकेआर ने रविवार को आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (KKR VS RR) को एक रन से हरा दिया. केकेआर की टीम ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी थी. केकेआर 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य रखा था, राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
रियान पराग ने 45 बॉल में 95 रन की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 34 रन और शिमरन हेटमायर ने 23 बॉल में 29 रन की पारी खेली. शुभम दुबे 14 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 71 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने 92 रन की साझेदारी तक राजस्थान रॉयल्स को मैच में बनाए रखा, मगर आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य से दूर रह गई.
आखिरी ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की. ओवर की पहली बॉल पर दो रन बने, बाउंड्री लाइन पर रिंकू सिंह ने चौका बचाया. दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर जोफ्रा ऑर्चर दूसरी छोर पर गए. ओवर की तीसरी बॉल पर शुभम दुबे ने छक्का जड़ दिया. इस ओवर की चौथी बॉल पर शुभम दुबे ने चौका लगा दिया.
अब आखिरी दो बॉल पर राजस्थान को नौ रन बनाने थे. वैभव अरोड़ा की पांचवीं गेंद को शुभम दुबे ने छक्का जड़कर मैच को और करीब पहुंचाया.
अब आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए तीन रन बनाने थे. वैभव अरोड़ा ने यॉर्कर गेंद फेंकी, जो शुभम दुबे के बल्ले से लगकर लॉन्ग ऑन पर गई, जहां मौजूद रिंकू सिंह ने गेंद को पकड़ा और तेजी से थ्रो किया. दोनों बल्लेबाज दो रन लेना चाहते थे, मगर थ्रो सीधे एक बाउंस के साथ वैभव अरोड़ा के पास पहुंची और जोफ्रा ऑर्चर रन नहीं पूरा सके और केकेआर ने इस मैच को एक रन से जीत लिया.
आंद्रे रसेल फॉर्म में लौटे
इससे पहले केकेआर की टीम ने आंद्रे रसेल के 25 बॉल में नाबाद 57 रन (04 चौके, 06 छक्के), अंगकृष रघुवंशी के 31 बॉल में 44 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज के 25 गेंद में 35 रन, अजिंक्य रहाणे के 24 बॉल में 30 रन और रिंकू सिंह के 06 बॉल में नाबाद 19 रन की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए.