Manchester Test: शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जड़ा शतक, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म

(Image Credit- BCCI X)
Manchester Test: शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक की मदद से भारत ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (Manchester Test) को ड्रॉ पर खत्म किया है. खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाज सिर्फ दो विकेट हासिल कर सके. इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा.
इंग्लैंड की टीम ने (Manchester Test) पहली पारी में 311 रन की लीड हासिल की थी, भारतीय टीम ने खेल के आखिरी दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए. शुभमन गिल (103) ने टेस्ट सीरीज का चौथा शतक जड़ा. वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 101 रन की पारी खेली. भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है.
भारत ने खेल के आखिरी दिन सिर्फ दो विकेट गंवाए. केएल राहुल (230 बॉल में 90 रन) शतक से चूक गए, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में चौथा शतक लगाया और 103 रन (238 बॉल) की पारी खेलकर आउट हुए. केएल राहुल का विकेट बेन स्टोक्स के नाम रहा, वहीं शुभमन गिल जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.
वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के बीच 203 रन की नाबाद साझेदारी
भारत ने लंच से पहले 222 रन के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गंवाया था, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ पर खत्म कराया. जडेजा ने टेस्ट करियर का पांचवां और वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. सुंदर ने 101 रन की पारी में 206 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और एक छक्का लगाया, वहीं रविंद्र जडेजा ने 185 गेंद की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया.