झारखंड के 1793 कोरोना मरीजों में 1000 स्वस्थ हुए, अब तक आठ की मौत
1 min read
Jharkhand recovered patients
झारखंड (Jharkhand) में एक तरफ जहां कोरोना (Corona) के मरीजों की तादाद बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट में भी तेजी देखने को मिली है। राज्य के 1793 कोरोना मरीजों में से एक हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक राज्य में 784 एक्टिव केस हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हुई है। सोमवार को राज्य में 30 नये केस सामने आये जबकि 95 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक सोमवार को चतरा में पांच, पूर्वी सिंहभूम में आठ, हजारीबाग में एक, खूंटी में छह, लोहरदगा में तीन, रांची में छह और पश्चिमी सिंहभूम में एक नया मरीज मिला है।
राज्य में कहां कितने मरीज:
बोकारो में 29, चतरा में 36, देवघर में 10, धनबाद में 114, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 250, गढ़वा में 90, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 01, गुमला में 89, हजारीबाग में 133, जामताड़ा में 28, खूंटी में 16, कोडरमा में 128, लातेहार में 52, लोहरदगा में 37, पाकुड़ में 29, पलामू में 45, रामगढ़ में 108, रांची में 174, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 36, सिम़डेगा में 246 और पश्चिमी सिंहभूम में 52 ।
स्वस्थ हुए:
बोकारो में 23, चतरा में 18, देवघर में 10, धनबाद में 96, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 52, गढ़वा में 60, गिरिडीह में 44, गोड्डा में 01, गुमला में 40, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 02, खूंटी में 05, कोडरमा में 42, लातेहार में 28, लोहरदगा में 26, पाकुड़ में 05, पलामू में 32, रामगढ़ में 49, रांची में 131, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 13, सिम़डेगा में 99 और पश्चिमी सिंहभूम में 07 ।
कहां कितनी मौत:
रांची में तीन, बोकारो में दो, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक और सिमडेगा में एक ।
1 thought on “झारखंड के 1793 कोरोना मरीजों में 1000 स्वस्थ हुए, अब तक आठ की मौत”