पी आर श्रीजेश को पद्म भूषण, अश्विन को मिलेगा पद्मश्री सम्मान

0
P R Sreejesh Ashwin

(Image credit- @India_AllSports)

Spread the love

Ravichandran Ashwin: भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश को पद्म भूषण सम्मान जबकि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर और हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समेत चार खिलाड़ियों और एक पैरा कोच को पद्मश्री दिया जाएगा.

मेजर ध्यानचंद (1956) के बाद पद्म भूषण पाने वाले श्रीजेश दूसरे हॉकी खिलाड़ी हैं. देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिये चुने गए खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अलावा भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन और पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरा एथलीट हरविंदर सिंह शामिल हैं. इनके अलावा पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को भी पद्मश्री से नवाजा जायेगा जो खेलरत्न पुरस्कार पाने वाले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के पैरा खिलाड़ी प्रवीण कुमार के कोच भी हैं.

41 साल बाद ओलंपिक पदक दिलाने में सूत्रधार रहे श्रीजेश

पेरिस में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी से विदा लेने वाले श्रीजेश इस समय भारतीय जूनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच हैं. भारतीय हॉकी के महानतम गोलकीपरों में शुमार श्रीजेश तोक्यो ओलंपिक में भारत को 41 साल बाद ओलंपिक पदक दिलाने में सूत्रधार रहे थे । उन्होंने अपने 18 वर्ष के कैरियर में 336 मैच खेले और दो बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया.

कब और कैसे हुई थी रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की मुलाकात ? जानें दोनों की लव स्टोरी

अश्विन ने लिए टेस्ट में 537 विकेट

वहीं आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट लिए. अश्विन 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे, उन्होंने 2011 से 2020 के बीच दशक की आईसीसी टेस्ट टीम में चुना गया.

पद्म भूषण भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इस साल सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री प्रदान किये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *