
(Image credit- IPL X)
PBKS VS LSG: प्रभसिमरन सिंह की 48 बॉल में 91 रन की तूफानी पारी के बाद अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में सातवीं जीत हासिल की है. रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (PBKS VS LSG) को 37 रन से हरा दिया.
पंजाब किंग्स (PBKS VS LSG) की टीम इस जीत के साथ 15 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए छठी हार के साथ प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी
पंजाब किंग्स (PBKS VS LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 236 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने 48 बॉल में 91 रन की पारी में छह चौके और सात छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने 25 बॉल में 45 रन और जोश इंग्लिस ने 14 बॉल में 30 रन की पारी खेली. शशांक सिंह 15 बॉल में 33 रन और मार्कस स्टोइनिस 05 बॉल में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
अर्शदीप सिंह ने चटकाए तीन विकेट
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी. आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 74 रन (40 बॉल) बनाए, वहीं अब्दुल समद ने 24 गेंद में 45 रन की पारी खेली. एडेन मारक्रम (13 रन), ऋषभ पंत (18 रन), डेविड मिलर (11) ने निराश किया. मिचेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके, वहीं निकोलस पूरन (06) का बल्ला भी खामोश रहा.
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए, उन्होंने एक ही ओवर में मार्श और एडेन मार्कम का विकेट हासिल किया. अजमतउल्लाह उमरजई को भी दो सफलता मिली.