
(Image credit- IPL X)
PBKS VS RCB: क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा की धारदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से आरसीबी ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS VS RCB) को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराकर पिछली मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया.
पंजाब ने आरसीबी (PBKS VS RCB) के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था, 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 73 रन, 54 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) की पारी से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आरसीबी की यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
क्रुणाल- सुयश की शानदार गेंदबाजी
पंजाब किंग्स (PBKS VS RCB) ने इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या (25 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर सुयश (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी के आगे पंजाब के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 33 रन के साथ पंजाब के शीर्ष स्कोरर रहे, वहीं शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए। जोश इंग्लिस (29), मार्को यानसेन (नाबाद 25) और प्रियांश आर्य (22) ने भी उपयोगी पारी खेली.
कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट (01) का विकेट गंवा दिया, इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिडकल ने शानदार पारी खेली. पडिक्कल ने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन उनका पहला अर्धशतक है. कोहली ने भी 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
आरसीबी को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन बनाने थे, कोहली ने चहल की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ आरसीबी को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. रजत पाटीदार (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके. जितेश शर्मा (नाबाद 11 रन) ने नेहाल वढेरा की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली के नाम इस मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. कोहली के नाम आईपीएल में 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली आईपीएल में अब सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने डेविड वॉर्नर (66) को पीछे छोड़ दिया है.