
(Image credit- IPL X)
RR VS RCB: फिल सॉल्ट (Phillip Salt) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR VS RCB) को उसके घर में नौ विकेट से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स (RR VS RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए, वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 रन की नाबाद पारी खेली. आरसीबी ने फील्डिंग में काफी निराश किया और तीन कैच टपकाए. विराट कोहली ने ध्रुव जुरेल का आसान कैच छोड़ा.
सॉल्ट- कोहली ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई, दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. फिल सॉल्ट 33 बॉल में 65 रन (05 चौके, छह छक्के) बनाकर आउट हुए.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
विराट कोहली के नाम टी 20 में बड़ा कीर्तिमान
विराट कोहली ने दो रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया और टी 20 में 100 अर्धशतक पूरे कर लिए. विराट कोहली ने 45 बॉल में नाबाद 62 रन (चार चौके, दो छक्के) और देवदत्त पडडिकल ने 28 बॉल में नाबाद 40 रन (पांच चौके, एक छक्का) ने आरसीबी की टीम को 17.3 ओवर में जीत दिला दी.