पीएम मोदी ने कहा, शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, हम जवाब देने में सक्षम
1 min read
pm modi
लद्दाख के गलवान वैली में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर पीएम मोदी ने कहा है कि देश के लिये शहीद होने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और हम समय आने पर जवाब देने में भी सक्षम है । पीएम ने कहा कि हमने हमेशा कोशिश की है कि मतभेद विवाद का हिस्सा ना बनें. लेकिन हम अपनी संप्रभुता, अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे। कोरोना के मुद्दे को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने यह बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है. हमारे जवानों ने मारते-मारते शहादत दी है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। पीएम ने कहा कि हमने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सहयोग और मैत्रीपूर्ण तरीके से काम किया है लेकिन हमारे लिये अखंडता और संप्रभुता सबसे पहले है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता और इसे लेकर किसी को भ्रम और संदेह नहीं होना चाहिये।
Tributes to the martyrs who lost their lives protecting our nation in Eastern Ladakh. Their supreme sacrifice will never be forgotten.
India is proud of the valour of our armed forces. They have always shown remarkable courage and steadfastly protected India’s sovereignty. pic.twitter.com/43dqBCaX1Z
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2020
बता दें कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के लिये रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के साथ भी बुधवार की देर शाम पीएम मोदी ने बैठक की है। यह बैठक पीएम आवास पर ही हुई है।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में मैं देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों के अनुकरणीय साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।
देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में, लद्दाख की गलवान वैली में हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को मैं, सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में, नमन करता हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 17, 2020