
(Image credit- IPL X)
RCB VS PBKS: पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के आगे टिम डेविड (26 बॉल में 50 रन) को छोड़कर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, जिससे आरसीबी की टीम को अपने घर में इस सीजन लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 14 ओवर के मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB VS PBKS) को पांच विकेट से हराया. पंजाब की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद आरसीबी (RCB VS PBKS) की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. रजत पाटीदार ने 23 रन का योगदान दिया. विराट कोहली सिर्फ 01 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
टिम डेविड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
टिम डेविड ने हरप्रीत बराड़ के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप, यानसेन, चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो दो विकेट चटकाए.
नेहाल बढेरा ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत
पंजाब किंग्स (RCB VS PBKS) ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए. इस पारी में बढ़ेरा ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े. मार्कस स्टोइनिस (07) ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किए.