Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

‘गली क्रिकेट’ जैसी हरकत करते नजर आये ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई फटकार

1 min read
Rishabh pant troll

(Photo-Social Media)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार को मैच के दौरान अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत गली क्रिकेट जैसी हरकत करते नजर आये. अंपायर के फैसले से नाराज ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने लगे. पंत की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल (Rishabh Pant Troll) कर रहे हैं.

शुक्रवार को आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच खेला गया. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिये 36 रन बनाने थे. ओवर की पहली तीन गेंद पर दिल्ली के बल्लेबाज रोवमेन पावेल ने छक्का जड़ा. तीसरी गेंद जिस पर रोवमेन पावेल ने छक्का जड़ा था, वह नो बॉ़ल प्रतीत हो रहा था, मगर अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया.

अंपायर के इस फैसले से नाराज ऋषभ पंत बांउड्रीलाइन के पास आ गये और अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने लगे. हालांकि पॉवेल क्रीज पर ही मौजूद रहे. ऋषभ पंत लगातार अपने खिलाड़ियों को वापस बुला रहे थे, हालांकि बाद में असिस्टेंट कोच शेन वाटसन ने पंत को समझाया, जिसके बाद पंत माने और खेल दुबारा शुरू हो सका. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया. हालांकि बाद में रिप्ले से साफ हो रहा था कि यह बॉल नो बॉल ही थी.

सोशल मीडिया पर पंत हुये ट्रोल:

हालांकि इस घटना के बाद ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर ट्रोल (Rishabh Pant Troll) हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पंत को और परिपक्वता दिखानी चाहिये. वहीं कुछ लोग इसे गली क्रिकेट से जोड़ रहे हैं.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.