ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर किया, स्कॉटलैंड को मिला मौका

0
Spread the love

Scotland Replace Bangladesh in T20 World Cup: स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप सी में खेलेगी, इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के अलावा इटली और नेपाल की टीम शामिल है.

Bangladesh cricket team

Bangladesh cricket team (Image credit- X)

Spread the love

Scotland Replace Bangladesh in T20 World Cup: आईसीसी ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी को हुई मीटिंग के बाद निर्देश दिया था कि या तो वह भारत में वर्ल्ड कप खेले या टूर्नामेंट से बाहर जाए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद बड़ा फैसला लेते हुए भारत का दौरा नहीं करने का फैसला लिया, जिसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया. बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड (Scotland Replace Bangladesh in T20 World Cup) को ग्रुप सी में जगह दी गई है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल की टीम है. स्कॉटलैंड अपना पहला मुकाबला सात फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी.

शनिवार को आईसीसी ने कहा, यह ‘मुश्किल फैसला’ इसलिए लिया गया क्योंकि टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीबी की अपने मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध मानना ​​मुमकिन नहीं था. आईसीसी ने कहा कि भारत में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम, अधिकारियों या समर्थकों को कोई प्रमाणित सुरक्षा खतरा नहीं था, और टूर्नामेंट के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना सही नहीं था.

एक महीने से जारी सस्पेंस पर लगा विराम

स्कॉटलैंड के शामिल (Scotland Replace Bangladesh in T20 World Cup) होने से एक महीने से चल रहा असंमजस खत्म हो गया क्योंकि बीसीबी लगातार जोर दे रहा था कि उनके मैच श्रीलंका में स्थानांतरित किए जाएं और यहां तक ​​कि उसने अपने ग्रुप को आयरलैंड के साथ बदलने का भी सुझाव दिया था. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘बांग्लादेश अब आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (Scotland Replace Bangladesh in T20 World Cup) में भाग नहीं लेगा क्योंकि बीसीबी ने प्रकाशित मैच कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया.

IND VS NZ 2nd T20I: ईशान- सूर्या की विस्फोटक पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने से शुरू हुआ था विवाद

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद इस विवाद की शुरुआत हुई है. बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रहमान को बाहर किया, इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुस्से में भारत का दौरा करने से इनकार कर दिया और आईसीसी से टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. हालांकि आईसीसी ने बांग्लादेश के अनुरोध को ठुकरा दिया, जिसके बाद बांग्लादेश ने टी- 20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट कर दिया. बांग्लादेश ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी बैन लगा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *