Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाये गये, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

1 min read
Shivraj Singh chauhan (File Photo)

Shivraj Singh chauhan (File Photo)

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले वह देश के पहले मुख्यमंंत्री हैं।

शिवराज सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।

शिवराज सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारन्टीन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये। मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि कोरोना के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारम्भ करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.