Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

BCCI ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार पर लगाया दो साल का बैन, ऋद्धिमान साहा से जुड़ा है मामला

1 min read
Boria Mazumdar ban

(Photo-Social media)

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकी मामले में बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस मामले में खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो साल के लिये बैन (Boria Mazumdar ban) कर दिया है. इस दौरान वह क्रिकेट के किसी भी आयोजन में शामिल नहीं हो पायेंगे.

बुधवार को बीसीसीआई ने सभी राज्य एसोसिएशन और अन्य क्लब को एक चिट्ठी लिख सूचित कर दिया गया है कि बोरिया मजूमदार (Boria Mazumdar ban) को भारत में क्रिकेट के सभी इवेंट्स से बैन किया गया है. वह अब भारत में होने वाले किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच को बोरिया मजूमदार कवर नहीं कर पाएंगे. ना ही वह किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हो पाएंगे.

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आदेश में कहा कि वह अगले दो साल तक वह किसी खिलाड़ी से संपर्क नहीं रख पाएंगे. ना ही बीसीसीआई से जुड़े किसी भी क्रिकेट संघ या क्लब से उनका कोई संबंध रहेगा.

क्या है पूरा मामला ?

ऋद्धिमान साहा ने कुछ वक्त पहले ट्वीट कर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक पत्रकार द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई. साथ ही उन्हें धमकाया भी गया. इस प्रकरण के बाद बीसीसीआई ने मामले की जांच की. राजीव शुक्ला, अरुण सिंह धूमल, प्रभतेज सिंह भाटिया की कमिटी ने दोनों पक्षों को सुना और उसके बाद यह फैसला लिया.

ऋद्धिमान साहा ने 19 फरवरी 2022 को जो स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसके मुताबिक ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है. इसमें आगे लिखा था…मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया.मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *