Ind vs Ger

FIH Pro League: भारतीय हॉकी टीम की लगातार दूसरी जीत, जर्मनी को 3-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में जर्मनी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गये मैच में भारत ने जर्मनी (India vs Germany) को 3-1 से हराया. भारत के लिए सुखजीत सिंह, वरुण कुमार और अभिषेक ने गोल दागे जबकि जर्मनी के लिए एकमात्र गोल एंटोन बोकेल ने किया.

भारतीय टीम अनुभवहीन जर्मनी (India vs Germany) के खिलाफ एक बार फिर मैच में शुरू से हावी रही. दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने भारत के लिये पहला गोल दागा. वरूण कुमार ने 41वें मिनट में गोलकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

READ: FIH PRO League: भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 3-0 से हराया, हरमनप्रीत ने किये दो गोल

जर्मनी के खिलाड़ी एंटोन बोकेल ने 45वें मिनट में पहला गोल दागा, मगर 54वें मिनट में अभिषेक ने गोल कर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया और इसी स्कोर के साथ टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत अब 12 मैचों में 27 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जर्मनी 10 मैचों में 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दो जीत के साथ ही एफआईएच प्रो लीग में भारत का घरेलू अभियान खत्म हो गया है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.