
(Image credit- IPL X)
SRH VS MI: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) के बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक (46 बॉल में 70 रन) की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में चौथी जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS MI) को सात विकेट से हरा दिया.
हेनरिक क्लासेन के 44 गेंद में 71 और अभिनव मनोहर के 43 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS MI) ने खराब शुरूआत (35 रन पर पांच विकेट) से उबरते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट पर 143 रन बनाए, क्लासेन और अभिनव मनोहर के बीच 99 रन की साझेदारी हुई. मुंबई इंडियंस ने 144 रन के लक्ष्य को 15.4 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 08 चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्य कुमार यादव 19 बॉल में 40 रन (05 चौके, 02 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. रयान रिकेल्टन ने 11 रन और विल जैक्स ने 22 रन का योगदान दिया.
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में पांचवीं जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह छठी हार है. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन दूसरी बार हराया है.
LSG VS DC: मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी, राहुल- पोरेल का अर्धशतक, दिल्ली ने लखनऊ को हराया
रोहित शर्मा ने बनाया कीर्तिमान
रोहित शर्मा ने इस मैच में दो बड़ा कीर्तिमान बनाया. रोहित मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम 260 छक्के हो चुके हैं. उन्होंने कीरोन पोलार्ड (258) को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा वह टी 20 में 12000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय भी बने हैं.
बुमराह ने 300 टी 20 विकेट पूरे किए
जसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासेन के विकेट के साथ टी 20 में 300 विकेट भी पूरे कर लिए. वह टी 20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा वह 300 टी 20 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय भी बने हैं.