Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिये भारत में कितने बजे लगेगा ?

1 min read
surya grahan 2022

(Photo-Social Media)

इस साल का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2022) 30 अप्रैल को लगेगा. भारत में यह ग्रहण आंशिक रूप से होगा. नासा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रहण के दौरान सूर्य की बिम्ब का 64 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा से ढक जायेगा. इसी साल 25 अक्टूबर को दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा.

भारत में सूर्यग्रहण का टाइम:

भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2022) 30 अप्रैल को आधी रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि सिर्फ चार घंटे की होगी. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जिसकी वजह से भारत में सूतक नहीं लगेगा.

इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण:

30 अप्रैल 2022 को लगने वाले साल के पहले सूर्यग्रहण को दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासादर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में साफ देखा जायेगा.

25 अक्टूबर 2022 को लगेगा दूसरा सूर्यग्रहण:

साल का दूसरा व अंतिम सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा. 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण शाम 04 बजकर 29 मिनट से लेकर 05 बजकर 42 मिनट तक लगेगा. यह सूर्यग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में नजर आएगा.

देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.