T20 World Cup 2026: बांग्लादेश का भारत में टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला, इस टीम की हो सकती है एंट्री
Bangladesh cricket team (Image credit- X)
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बैठक के बाद इसका ऐलान किया. आईसीसी की बैठक में बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए भारत का दौरा करने या टूर्नामेंट से हटने का अल्टीमेटम दिया गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी का अल्टीमेटम ठुकरा दिया है, इसका मतलब अब बांग्लादेश का टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है. बांग्लादेश की जगह अब रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में एंट्री हो सकती है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया है. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने गुरुवार को नेशनल क्रिकेटर्स के साथ मीटिंग के बाद कहा कि वे अपना रुख बदलने को तैयार नहीं हैं, मीटिंग का मकसद सिर्फ़ खिलाड़ियों को यह समझाना था कि सरकार ने यह फ़ैसला क्यों लिया और उन्हें इसका बैकग्राउंड बताना था, मुझे लगता है कि वे समझ गए, यही मकसद था – और कुछ नहीं.
हमें ICC से न्याय नहीं मिला: नजरूल
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें ICC से न्याय नहीं मिला, हम वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से सरकार का फ़ैसला है. हाल के दिनों में भारत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे लगे कि वहां हालात (सुरक्षा के लिहाज़ से) बदल गए हैं, हमें उम्मीद है कि ICC हमें न्याय देगा.
‘भारत में सुरक्षा जोखिम की स्थिति नहीं बदली है’
उन्होंने आगे कहा, हम सभी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) खेलना चाहते हैं क्योंकि हमारे खिलाड़ियों ने यह अपनी कड़ी मेहनत से हासिल किया है, लेकिन भारत में सुरक्षा जोखिम की स्थिति नहीं बदली है, हमारे देश के एक खिलाड़ी को चरमपंथियों के आगे झुकने के लिए मजबूर किया गया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उसे भारत छोड़ने के लिए कहा, सीधे शब्दों में कहें तो, उसे जाने के लिए कहा गया.
IND VS NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाई तबाही, भारत ने न्यूजीलैंड को किया पस्त
उन्होंने कहा कि अब यह ICC टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, ICC चाहे कितना भी कहे कि कोई सुरक्षा जोखिम नहीं है, ICC का अपना कोई देश नहीं है, जिस देश में मेरा खिलाड़ी सुरक्षित नहीं था, वही देश इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है.
