कबड्डी मैच में भारी बवाल, जमकर चली कुर्सियां, वीडियो हुआ वायरल

0
Tamil nadu vs Bihar

(Image credit- X)

Spread the love

Tamil nadu vs Bihar: पंजाब के बठिंडा में कबड्डी मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ. नॉर्थ जोनल इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25 में मैच के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए और इस दौरान हाथापाई और कुर्सी भी चली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तमिलनाडु और बिहार (Tamil nadu vs Bihar) की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, मैच के दौरान तमिलनाडु की टीम ने बिहार की दरभंगा यूनिवर्सिटी टीम पर ‘बेईमानी’ से हमला करने का आरोप लगाया. तमिलनाडु की मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों की तरफ से आरोप लगाया कि मैच की शुरुआत से ही रेफरी उनके विरोधी टीम के पक्ष में था, दरभंगा यूनिवर्सिटी की टीम की तरफ से किए गए गलत हमलों और रेफरी की लापरवाही ने विवाद को और बढ़ा दिया.

घटना का वीडियो हो रहा है वायरल

तमिलनाडु की टीम (Tamil nadu vs Bihar) ने इसका विरोध किया, तो रेफरी ने कथित तौर पर एक खिलाड़ी के साथ मारपीट की, जिसके कारण दोनों टीमों के बीच हाथापाई हुई. बाद में इस घटना में दरभंगा यूनिवर्सिटी के सपोर्टर भी उतर गए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों टीमों के सपोर्टर एक-दूसरे पर कुर्सियां ​​और टेबल फेंकते नजर आ रहे हैं.

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम का आया रिएक्शन

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि खिलाड़ियों को मामूली खरोंचें आई हैं. उन्होंने यह कि मैच के दौरान अंकों को लेकर विवाद हुआ था, खिलाड़ियों को फर्स्ट ऐड दिया गया है और वे दिल्ली में रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *