आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

(Image credit- @ybj_19 X)
ICC Test Team of The Year: आईसीसी ने साल 2024 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Test Team of The Year) का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. हालांकि आईसीसी की वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना सका है.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर(ICC Test Team of The Year) के प्लेइंग-11 में भारत के तीन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के चार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है.
जायसवाल-बुमराह और जडेजा को मिली जगह
भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम (ICC Test Team of The Year) में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (1798) बनाए हैं. साल 2024 में जायसवाल ने 1478 रन (तीन शतक, नौ अर्धशतक) बनाए. वहीं जसप्रीत बुमराह साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साल 2024 में बुमराह ने 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं. वहीं बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो पिछले साल यानी 2024 में उन्होंने 527 रन बनाने के साथ ही 48 विकेट भी चटकाए हैं.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक, कामेंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)