IND VS ENG: तिलक वर्मा बने ‘संकटमोचक’, भारत की दो विकेट से रोमांचक जीत

0
IND VS ENG 2nd T20I

(Image credit- BCCI X VIDEO)

Spread the love

IND VS ENG 2nd T20I: तिलक वर्मा की जुझारू पारी से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच (IND VS ENG 2nd T20I) में रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इंग्लैंड ने भारत के सामने दूसरे टी-20 मैच (IND VS ENG 2nd T20I) में जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य को आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. तिलक वर्मा 55 गेंद में 72 रन (चार चौके, पांच छक्के) बनाकर नाबाद रहे और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. संजू सैमसन 05 रन और अभिषेक शर्मा 12 रन की पारी खेलकर आउट हुए. कप्तान सूर्य कुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (04) और हार्दिक पांडया (07) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, ऐसे में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला.

तिलक वर्मा की जुझारू पारी

भारतीय टीम (IND VS ENG 2nd T20I) ने एक समय 78 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में तिलक वर्मा ने वाशिंगटन सुंदर (19 गेंद में 26 रन) के साथ 38 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस लाया. अक्षर पटेल (02) और अर्शदीप सिंह (06) के आउट होने से मैच में रोमांच आया, मगर तिलक वर्मा ने अकेले जिम्मेदारी ली और टीम को मैच जिताकर वापस लौटे. भारत ने 146 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गंवाया था, रवि बिश्नोई (05 बॉल में 09 रन नाबाद) ने तिलक वर्मा का आखिरी के ओवर में अच्छा साथ दिया. भारत ने 19.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

कब और कैसे हुई थी रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की मुलाकात ? जानें दोनों की लव स्टोरी

जोफ्रा ऑर्चर की हुई जमकर धुनाई

इंग्लैंड के लिए ब्रायडान कार्स ने तीन विकेट लिए, वहीं आदिल रशीद और जेमी ओवरटन ने अच्छी गेंदबाजी की. वहीं जोफ्रा ऑर्चर की इस मैच में जमकर धुनाई हुई. जोफ्रा ऑर्चर ने चार ओवर के स्पेल में 60 रन देकर एक विकेट लिया.

भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. फिल साल्ट (04) पहले ओवर में ही अर्शदीप का शिकार बने. बेन डकेट (03) ने फिर निराश किया और वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. हालांकि कप्तान जोस बटलर एक बार फिर रंग में नजर आए और 30 गेंद में 45 रन (दो चौके, तीन छक्के) की पारी खेली. हैरी ब्रूक (13) और लिविंगस्टन (13) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

जेमी स्मिथ ने 12 गेंद में 22 रन और आखिरी के ओवरों में ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में 31 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *