Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, अंडर 19 क्रिकेट में तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास

0
Vaibhav Suryavanshi

(Image Credit- X)

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंग्लैंड में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 52 बॉल में शतक लगाया, जो अंडर 19 और यूथ वनडे में सबसे तेज शतक है. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी से भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 78 बॉल में 143 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे. उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अपना ही रिकॉर्ड (09 छक्के)तोड़ा. उनके अलावा विहान मल्होत्रा ने 121 बॉल में 129 रन बनाए, जिससे भारत की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 363 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवर में 308 रन पर ढेर हो गई. नमन पुष्पक ने तीन विकेट चटकाए.

वैभव सूर्यवंशी का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले यूथ वनडे में 19 बॉल में 48 रन, दूसरे मैच में 34 बॉल में 45 रन और तीसरे यूथ वनडे मैच में 31 बॉल में 86 रन की पारी खेली थी. चौथे यूथ वनडे मैच में वैभव ने सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 52 बॉल में शतक लगाया, जो यूथ वनडे और अंडर 19 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है.

आईपीएल 2025 में 35 बॉल में जड़ा था शतक

बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 बॉल में शतक जड़ दिया था. इस शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आ गए थे. वह इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब वह भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *