Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल ने दोहरे शतक से ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड्स

(Image Credit- ICC X)
Shubman Gill Double Century: भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. खेल के दूसरे दिन उन्होंने यह कारनामा किया. उन्होंने 269 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. गिल के अलावा रविंद्र जडेजा ने 89 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रन और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 144 रन की साझेदारी की.
शुभमन गिल के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक (Shubman Gill Double Century) है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले आकाश दीप की दो लगातार गेंद पर आउट हुए. जैक क्राउली (19) का विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा. जो रूट (18) और हैरी ब्रूक (30) क्रीज पर मौजूद हैं.