Vaibhav Suryavanshi (Image credit- BCCI X)
Vaibhav Suryavanshi century: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का तूफान एक बार देखने को मिला. शुक्रवार को एशिया कप राइजिंग टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में भारत ए के लिए खेलते हुए 32 बॉल में सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत के खास रिकॉर्ड की बराबरी की है.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 42 बॉल में 144 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के लगाए. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और 17 गेंद में फिफ्टी लगाई. अर्धशतक लगाने के बाद अगली 15 बॉल में ही उन्होंने शतक जड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने साथी बल्लेबाज नमन धीर (34) के साथ 163 रन की साझेदारी भी की. उनकी इस पारी से भारत ए की टीम ने यूएई के खिलाफ 148 रन से जीत हासिल की.
ऋषभ पंत की बराबरी की
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से पहले ऋषभ पंत के नाम भी टी-20 में 32 बॉल में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए संयुक्त रुप से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा के नाम है.
भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर्स
उर्विल पटेल- 28 बॉल (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, 2024 इंदौर)
अभिषेक शर्मा- 28 बॉल (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, 2024 राजकोट)
ऋषभ पंत- 32 बॉल ( सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, 2018 दिल्ली)
वैभव सूर्यवंशी- 32 बॉल (एशिया कप राइजिंग स्टार्स, 2025, दोहा)
वैभव सूर्यवंशी- 35 बॉल (आईपीएल 2025, जयपुर)
रोहित शर्मा- 35 बॉल ( vs श्रीलका, इंदौर 2017)
सूर्यवंशी के अलावा जितेश शर्मा ने भी खेली धमाकेदार पारी
वैभव सूर्यवंशी (42 बॉल में 144 रन) और जितेश शर्मा (32 बॉल में 83 रन) की मदद से भारत ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में यूएई के खिलाफ चार विकेट पर 297 रन बनाए. भारत ए ने यूएई ए के सामने जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य रखा, यूएई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी. भारत ए की टीम का सामना अब रविवार को पाकिस्तान से होगा
