Wiaan Mulder ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टूटते-टूटते बचा ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
Wiaan Mulder

(Image Credit- ICC X)

Spread the love

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 367 रन की पारी खेली. उनके पास ब्रायन लारा के 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, मगर उन्होंने 367 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बतौर साउथ अफ्रीकी कप्तान पारी को घोषित करने का फैसला लिया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में मुल्डर (Wiaan Mulder) ने इस पारी से 67 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मुल्डर अब घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने हनीफ मोहम्मद (337) को पीछे छोड़ दिया है. हनीफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज में यह पारी खेली थी. वियान मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बैटर्स:

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 400*

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 380

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 375

माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 374

वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका)- 367*

वियान मुल्डर ने नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड:

वियान मुल्डर टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में ब्रायन लारा (400*), मैथ्यू हेडन (380), ब्रायन लारा (375), माहेला जयवर्धने (374) के बाद पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने हाशिम अमला (311) को पीछे छोड़ा.

वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1968 में भारत के खिलाफ 239 रन की पारी खेली थी.

वियान मुल्डर के नाम अब टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने ग्रीम स्मिथ के 362 (277 और 85) रन को पीछे छोड़ दिया है.

वियान मुल्डर ने 67 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करते हुए घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के 337 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज में साल 1958 में यह कारनामा किया था.

वियान मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा जो दूसरा सबसे तेज टेस्ट तिहरा शतक है. वीरेंद्र सहवाग के नाम 278 गेंद में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *