corona case

Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 18552 मरीज, 5.08 लाख पहुंची मरीजों की संख्या

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले रोज नये रिकॉर्ड बन रहा है । पिछले 24 घंटे में देश में 18552 नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 5.08 लाख पहुंच गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से शनिवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के 508,953 केस हैं । देश में 295,881 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 197,387 एक्टिव केस हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 15685 लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में 10244 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 384 लोगों की मौत हुई है ।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5024, दिल्ली में 3460 और तमिलनाडु में 3645 नये मामले सामने आये हैं, वहीं तेलंगाना और यूपी में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है । तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 985 जबकि यूपी में 750 नये केस सामने आये हैं ।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 152,765, दिल्ली में 77240 तमिलनाडु में 74622, गुजरात में 30095, उत्तर प्रदेश में 20943, राजस्थान में 16660, पश्चिम बंगाल में 16190, हरियाणा में 12884, मध्य प्रदेश में 12798, तेलंगाना में 12349, आंध्र प्रदेश में 11489, कर्नाटक में 11005, बिहार में 8716, जम्मू कश्मीर में 6762, असम में 6607, ओडिशा में 6180, पंजाब में 4957, केरल 3876 और झारखंड में 2290 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 7106, दिल्ली में 2492, तमिलनाडु में 957, गुजरात में 1771, उत्तर प्रदेश में 630, राजस्थान में 380, पश्चिम बंगाल में 616, मध्य प्रदेश में 546, तेलंगाना में 237, हरियाणा में 211, कर्नाटक में 180, आंध्र प्रदेश में 148, पंजाब में 122, बिहार में 58, जम्मू कश्मीर में 91, केरल में 22, ओडिशा में 17, झारखंड में 12 और असम में 09 ।