corona update bihar

झारखंड में मिले कोरोना के 76 नए केस, 3268 पहुंचा आंकड़ा, अब तक 23 की मौत

राची. झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार को राज्य में कोरोना (Corona) के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3268 पहुंच गई है। राज्य में 1035 एक्टिव के स हैं, जबकि 2210 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस (Corona virus) से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरूवार को रांची से 14, कोडरमा से 13, लातेहार से 11, लोहरदगा से 06, देवघर से 05, हजारीबाग से 05, सिमडेगा से 05, धनबाद से 04, साहेबगंज से 04, गोड्डा से 02, गुमला से 02, बोकारो से 01, चतरा से 01,गिरिडीह से 01,जामताड़ा से 01 और पलामू से 01, नये मरीज मिले हैं।

राज्य में कहां कितने मरीज:
बोकारो में 56, चतरा में 59, देवघर में 60, धनबाद में 265, दुमका में 16, पूर्वी सिंहभूम में 620, गढ़वा में 113, गिरिडीह में 105, गोड्डा में 19, गुमला में 122, हजारीबाग में 218, जामताड़ा में 29, खूंटी में 33, कोडरमा में 241, लातेहार में 72, लोहरदगा में 81, पाकुड़ में 35, पलामू में 72, रामगढ़ में 150, रांची में 320, साहिबगंज में 31, सरायकेला में 96, सिम़डेगा में 364 और पश्चिमी सिंहभूम में 73 ।

स्वस्थ हुए:
बोकारो में 37, चतरा में 52, देवघर में 41, धनबाद में 124, दुमका में 07, पूर्वी सिंहभूम में 279, गढ़वा में 97, गिरिडीह में 86, गोड्डा में 08, गुमला में 96, हजारीबाग में 183, जामताड़ा में 28, खूंटी में 27, कोडरमा में 162, लातेहार में 53, लोहरदगा में 49, पाकुड़ में 31, पलामू में 60, रामगढ़ में 123, रांची में 169, साहिबगंज में 05, सरायकेला में 44, सिम़डेगा में 352 और पश्चिमी सिंहभूम में 57 ।

कहां कितनी मौत:
रांची में पांच, हजारीबाग में तीन, बोकारो में दो, पूर्वी सिंहभूम दो, साहेबगंज में दो, गिरिडीह में दो, खूंटी में एक, कोडरमा में एक, गुमला में एक, धनबाद में तीन और सिमडेगा में एक।