Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा का धमाल, नाबाद दोहरा शतक जड़कर टीम की हार टाली

खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुये चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. ससेक्स के लिये खेलते हुये चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 201 रन (Cheteshwar Pujara Double Century) की पारी खेली. उनकी इस पारी से ना सिर्फ उनकी टीम ने हार टालते हुये मैच को ड्रॉ पर खत्म कर लिया.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस पारी से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी कर दी है. जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी, अगर पुजारा का यह फॉर्म बरकरार रहा, तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है.

काउंटी सीजन के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में सिर्फ 22 रन बना सके थे. ससेक्स की टीम को डर्बीशायर के खिलाफ फॉलोऑन खेलना पड़ा. डर्बीशायर ने पहली पारी में आठ विकेट पर 505 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में ससेक्स की टीम 174 रन ही बना सकी थी. फॉलोऑन खेलने उतरी ससेक्स की टीम ने कप्तान टॉप हेंस के 243 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 387 गेंद में नाबाद 201 रन (23 चौका)  (Cheteshwar Pujara Double Century) की मदद से दूसरी पारी में तीन विकेट पर 513 रन बनाये. पुजारा ने 201 रन की पारी के लिये 467 मिनट तक बल्लेबाजी की.

पुजारा ने इंटरनेशनल मैच में जनवरी 2019 के बाद नहीं जड़ा है शतक

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का अंतर्राष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतर नहीं रहा है. जनवरी 2019 के बाद से वह शतक नहीं लगा सके हैं. खराब फॉर्म की वजह से पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी मार्च की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. पुजारा ने भारत के लिये 95 टेस्ट मैच खेले हैं. 95 टेस्ट मैच की 162 इनिंग में पुजारा ने 43.88 की औसत से 6713 रन बनाये हैं. टेस्ट में उनके नाम 18 शतक और तीन दोहरा शतक है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.