VVS Laxman

VVS Laxman आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच बनाये जायेंगे !

आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के हेड कोच बनाये जायेंगे. जून के आखिर में भारतीय टीम दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने जायेगी. दरअसल वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ जून में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जायेंगे, जहां टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच के अलावा लिमिटेड ओवर की सीरीज भी खेलनी है. आयरलैंड दौरे पर भारत की दूसरी टीम जायेगी और इसी टीम के कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी जायेगी.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर के हेड हैं. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लंबे समय तक मेंटर रहे हैं. उनको कोचिंग का लंबा अनुभव है. बता दें कि पिछले साल भी रवि शास्त्री के कोच रहते राहुल द्रविड़ को भी हेड कोच बनाकर श्रीलंका दौरे पर भेजा गया था.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.