Ind vs Aus: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार, ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से हराया

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का आसान लक्ष्य था, ट्रेविस हेड (49 रन) और मार्नस लाबुशेन (28 रन) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. पहली पारी में 03 और दूसरी पारी में 08 विकेट लेने वाले नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की लीड हासिल हुई. दूसरी पारी में ही नाथन लियोन की धारदार गेंदबाजी (64/8) के आगे भारतीय टीम सिर्फ 163 रन पर सिमट गई. पुजारा ने 59 रन की पारी खेली.

पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य था, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 49 रन और लाबुशेन के 28 रन की मदद से लंच से पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया.