WPL 2023: ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार शुरुआत की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य रखा था गुजरात की टीम सिर्फ 64 रन पर सिमट गई. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई की टीम ने हीली मैथ्यूज के 31 गेंद में 47 रन (तीन चौका, चार छक्का) और नेट सेवर ब्रंट के 18 गेंद में 23 रन की मदद से शानदार शुरुआत की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 65 रन (14 चौका) बनाए. इसके अलावा अमिला केर ने 24 गेंद में नाबाद 45 रन (06 चौका, एक छक्का) की पारी खेली. मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम साइका इशाक की धारदार गेंदबाजी के आगे 15.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई. गुजरात के लिए हेमलता ने सबसे ज्यादा 23 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए. साईका इशाक ने 3.1 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए. नेट सीवर ब्रंट और अमिला केर ने दो-दो विकेट हासिल किया.