World Cup 2023: आखिरी लीग मैच में भी हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड की 93 रन से जीत

कोलकाता. बेन स्टोक्स (84) और जो रूट (60 रन) की शतकीय साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी 43.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई. डेविड विली ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. ओपनर जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान के बीच 82 रन  की ओपनिंग साझेदारी हुई. डेविड मलान ने 31 रन का योगदान दिया, वहीं जॉनी बेयरेस्टो ने अर्धशतक जड़ा और 59 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच 132 रन की साझेदारी हुई. जो रूट ने 60 रन बनाए, वहीं बेन स्टोक्स ने 84 रन की पारी खेली. जोस बटलर ने 18 गेंद में 27 रन, हैरी ब्रूक ने 17 गेंद में 30 रन और डेविड विली ने पांच गेंद में 15 रन की विस्फोटक पारी खेली. मोईन अली ने 08 रन और क्रिस वोक्स ने चार रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने तीन विकेट लिए, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो सफलता मिली.

338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई. आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, बाबर आजम ने 38 रन, मोहम्मद रिजवान ने 36 रन और हारिस रऊफ ने 35 रन की पारी खेली. सऊद शकील ने 29 और शाहीन अफरीदी ने 25 रन का योगदान दिया. डेविड विली ने तीन विकेट चटकाए, वहीं आदिल रशीद, मोईन अली और गस एटकिंसन को दो दो सफलता मिली.