DC VS LSG: आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स

0
Spread the love

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

DC VS LSG

(Image credit- IPL X)

Spread the love

DC VS LSG: आशुतोष शर्मा दिल्ली के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया.

सोमवार को खेले गए मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने एक समय 65 रन के स्कोर पर पांच विकेट गवां दिए थे, मगर आशुतोष शर्मा (31 बॉल में नाबाद 66 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (22 बॉल में 34 रन) और विपराज निगम (15 बॉल में 39 रन) ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच में वापस लिया.

आशुतोष शर्मा ने अकेले दिल्ली कैपिटल्स को मैच में बनाए रखा और आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. आशुतोष शर्मा 31 बॉल में 66 रन (05 चौके, 05 छक्के) बनाकर नाबाद रहे.

आखिरी ओवर में हुआ मैच का फैसला

आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को छह रन बनाने थे और टीम के पास सिर्फ एक विकेट शेष था. 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगा था, जिसकी वजह से स्ट्राइक मोहित शर्मा के पास थी, ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद को गेंद सौंपी. पहली ही बॉल पर ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा को स्टंप करने का मौका गवां दिया. ओवर की दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने सिंगल लिया और फिर तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी.

इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मिचेल मार्श के 36 गेंद में 72 रन और निकोलस पूरन के 30 बॉल में 75 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाए. डेविड मिलर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली कैपिटल्स के इस लक्ष्य के जवाब में दो ओवर में ही तीन विकेट गवां दिए. शार्दूल ठाकुर ने एक ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क (01) और अभिषेक पोरेल (00) को चलता किया. समीर रिजवी (04) एम सिद्धार्थ का शिकार बने. फाफ डुप्लेसिस (18 बॉल में 29 रन) और अक्षर पटेल ने (11 गेंद 22 रन) की पारी से दिल्ली कैपिटल्स की पारी संभली और बाकी का काम आशुतोष शर्मा ने लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *