
(Image credit- IPL X)
GT VS PBKS: कप्तान श्रेयस अय्यर के 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन, शशांक सिंह के 16 गेंद में नाबाद 44 रन और प्रियांश आर्य के 23 गेंद में 47 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है.
मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य रखा, गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंद में 74 रन जबकि जॉस बटलर ने 33 गेंद में 54 रन की पारी खेली.
डेब्यू मैच में चमके प्रियांश आर्य
गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. पंजाब की टीम को डेब्यू मैच खेल रहे प्रियांश आर्य ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. प्रियांश आर्य अर्धशतक से चूक गए और 23 गेंद में 47 रन (07 चौके, दो छक्के) बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन सिंह (05), अजमतउल्लाह उमरजई (16), ग्लेन मैक्सवेल (00) और मार्कस स्टोइनिस (20) बड़ी पारी नहीं खेल सके.
श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का धमाका
आखिरी के ओवरों में श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की. शशांक सिंह ने 16 बॉल में नाबाद 44 रन (06 चौके, 02 छक्के) और श्रेयस अय्यर ने 42 बॉल में नाबाद 97 रन (05 चौके, 09 छक्के) बनाए. आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक नहीं मिला जिससे वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. अंतिम ओवर की सभी गेंदें शशांक सिंह ने खेली.
232 रन ही बना सकी गुजरात टाइटंस की टीम
244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल (14 बॉल में 33 रन) ने साईं सुदर्शन (41 बॉल में 74 रन) के साथ शानदार शुरुआत दिलाई. जॉस बटलर (33 बॉल में 54 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (28 बॉल में 46 रन) ने गुजरात टाइटंस को मैच में बनाए रखा, मगर डेथ ओवर्स में विजयकुमार वैशाख की धारदार गेंदबाजी ने गुजरात टाइटंस को लक्ष्य से दूर कर दिया. विजयकुमार वैशाख ने 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 5-5 रन दिए.