DC VS RR: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया, मिचेल स्टार्क रहे जीत के हीरो

(Image credit- IPL X)
DC VS RR: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर मैच में राजस्थान रॉयल्स (DC VS RR) को हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
आईपीएल के इतिहास का अब तक 15 मुकाबले टाई हुए हैं. 2022 के बाद आईपीएल में सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC VS RR) की टीम इस जीत के साथ 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर फिर से कब्जा कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम की पांच सुपर ओवर मैच में यह चौथी जीत है.
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और मिचेल स्टार्क के ओवर में पांच बॉल में 11 रन ही बना सकी. रियान पराग और यशस्वी जायसवाल सुपर ओवर में रन आउट हो गए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 12 रन के लक्ष्य को 04 बॉल में ही हासिल कर लिया. संदीप शर्मा के ओवर की पहली तीन बॉल पर केएल राहुल ने सात रन बनाए, वहीं चौथी बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई.
मैच की पूरी कहानी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC VS RR) की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 49 रन की पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने 38 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन (18 बॉल) और अक्षर पटेल ने 34 रन (14 बॉल) का योगदान दिया. स्टब्स ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, वहीं अक्षर पटेल ने चार चौके और दो छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल ने 51 रन और नितीश राणा ने 51 रन की पारी खेली. संजू सैमसन 19 बॉल में 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. ध्रुव जुरेल ने 26 रन की पारी खेली, वहीं शिमरन हेटमायर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 31 रन बनाने थे, 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 08 रन दिए, मोहित शर्मा के 19वें ओवर में 14 रन बने और फिर इसके बाद आखिरी ओवर में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की.
20वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने किया कमाल
आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 09 रन बनाने थे, मिचेल स्टार्क के ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 08 रन ही बना सकी. शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके. 20वें ओवर में स्टार्क ने सभी छह गेंदे यॉर्कर फेंकी.