
(Image credit- @PunjabKingsIPL X)
PBKS VS KKR: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पंजाब किंग्स (PBKS VS KKR) ने आईपीएल के इतिहास का सबसे लो स्कोर को डिफेंड किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 रन से जीत दर्ज की.
पंजाब किंग्स (PBKS VS KKR) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, मगर चहल की अगुवाई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने इसके बाद पलटवार किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 95 रन (15.1 ओवर) के स्कोर पर ढेर कर दिया. युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए, वहीं तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को तीन सफलता मिली.
पंजाब ने आईपीएल का सबसे लो स्कोर बचाया
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स ने सबसे लो स्कोर डिफेंड किया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम था, जिसने 116 रन का स्कोर डिफेंड किया था. चेन्नई ने साल 2009 में यह कारनामा पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था.
MS Dhoni का लखनऊ में धमाका, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच हार के बाद मिली जीत
पंजाब किंग्स की टीम की आईपीएल 2025 में यह चौथी जीत है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में यह चौथी हार है.
मैच की पूरी कहानी
पंजाब किंग्स (PBKS VS KKR) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर हर्षित राणा (03/25), वरुण चक्रवर्ती (02/21) और सुनील नरेन (02/14\0 की गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, वहीं प्रियांश आर्य ने 22 रन और शशांक सिंह ने 18 रन की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 07 रन, जोश इंग्लिस ने 02 रन, नेहाल बढेरा ने 10 रन और सूर्याशं ने 04 रन का योगदान दिया.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर (PBKS VS KKR) की टीम ने नरेन (05) और डि कॉक (02) का विकेट जल्दी गंवा दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और अंगकृष रघुवंशी (37) ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर चहल ने पहले इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, उसके बाद रिंकू सिंह (02 रन) और रमनदीप को आउट कर कोलकाता की पारी को तहस नहस कर दिया. वेंकटेश अय्यर (07) का विकेट ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा. मार्को यानसेन ने पहले हर्षित राणा और फिर आंद्रे रसेल को बोल्ड कर पंजाब किंग्स को रोमांचक जीत दिलाई. रसेल ने 17 रन (11 गेंद) की पारी खेली.