AFG VS HKG: एशिया कप में अफगानिस्तान की जीत से शुरुआत, हांगकांग को 94 रन से रौंदा

0
AFG VS HKG

Image Credit- ACB MEDIA

Spread the love

AFG VS HKG: सेदिकुल्लाह अटल के 52 गेंद पर नाबाद 73 और अजमतुल्लाह उमरजई के 21 गेंदों पर खेली गई 53 रन की विस्फोटक पारी की मदद से एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग (AFG VS HKG) पर 94 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है.

अफगानिस्तान ने हांगकांग (AFG VS HKG) को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया था, हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन बना सकी. बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली. कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए. अफगानिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए, फजलहक फारूखी को भी दो सफलता मिली.

उमरजई ने बनाया रिकॉर्ड

उमरजई ने 20 गेंद पर अर्धशतक लगाते हुए नबी और गुलाबदीन के 21 गेंदों में अफगानिस्तान के लिए लगाए गए सबसे तेज अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा. उमरजई ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *