India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की वापसी
India Squad for SA Test Series (Image credit- BCCI X)
India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Squad) का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच इडेन गार्डन कोलकाता में होगा.
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे, वह तीन महीने बाद भारतीय टीम (India Squad) में वापस लौटे हैं. ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान भी हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया था. ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी भी टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.
भारत की टेस्ट टीम (India Squad)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
चयन समिति ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ राजकोट में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए की टीम का भी चयन कर लिया है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है.
वनडे सीरीज के लिए भारत ए की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
