Ind vs Aus 5th T20I (Image credit- BCCI X)
Ind vs Aus 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी-20 मैच (Ind vs Aus 5th T20I) बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम का इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम है. यह भारतीय टीम की लगातार सातवीं टी-20 सीरीज जीत है.
शनिवार को खेले गए पांचवें टी-20 मैच (Ind vs Aus 5th T20I) में बारिश की वजह से 4.5 ओवर का ही खेल हो सका. भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 16 बॉल में 29 रन और अभिषेक शर्मा के 13 बॉल में 23 रन की मदद से बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका. सीरीज में 163 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी. तीसरे और चौथे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में लीड हासिल की. आखिरी मैच रद्द होने के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
