Indian women cricket team Creates History: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर 435 रन का विशाल स्कोर बनाया. यह भारतीय महिला टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है. मुकाबले में स्मृति मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) ने शानदार शतकीय पारी खेली.
स्मृति मंधाना ने 80 गेंद में 135 रन की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए. वहीं प्रतिका रावल ने 154 रन की पारी के लिए 129 गेंदों का सामना किया और 20 चौके और 01 छक्का जड़ा.
भारतीय टीम ने इस स्कोर के साथ महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पहले तीन स्थान पर न्यूजीलैंड का दबदबा है. महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ ही 491 रन बनाए थे.
महिला क्रिकेट टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर
- न्यूजीलैंड- 491 रन vs आयरलैंड
- न्यूजीलैंड- 455 रन vs पाकिस्तान
- न्यूजीलैंड- 440 रन vs आयरलैंड
- भारत- 435 रन vs आयरलैंड
- न्यूजीलैंड- 418 रन vs आयरलैंड
भारतीय महिला टीम के 435 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम 131 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 304 रन से जीता, जो भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.
महिला वनडे में भारत-महिला की सबसे बड़ी जीत
304 रन बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
249 रन बनाम आयरलैंड-, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
211 रन बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024
207 रन बनाम पाकिस्तान, दांबुला, 2008
193 रन बनाम पाकिस्तान, कराची, 2005