टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह: रिपोर्ट्स

0
Spread the love

सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की समस्या सामने आई थी. जिसकी वजह से वह सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

Jasprit Bumrah

(Image credit- x)

Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है. भारत-पाकिस्तान सहित आठ टीमें आईसीसी के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह जो फिलहाल पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है. बुमराह को मैदान पर जल्दबाजी में वापस ना लौटने की सलाह मिली है. बुमराह अगर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान बुमराह की पीठ की समस्या सामने आई थी. जिसकी वजह से वह सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

बुमराह पहले भी पीठ की समस्या से परेशान रहे हैं. उस समय भी उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *