Amelia Kerr ने जीता ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब
Amelia Kerr: न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 (ICC Women cricketer of the year 2024) का खिताब अपने नाम किया है. अमेलिया केर की यह राचेल हेहो-फ्लिंट ट्रॉफी (क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड) जीती है. पिछले साल अक्टूबर में दुबई में अमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने में मदद की थी.
अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने 2024 में T20I में 387 रन बनाए और 15.55 की औसत से 29 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 43 और 3-24 के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने यूएई में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता. वह टूर्नामेंट की अग्रणी विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी रहीं, जिन्होंने छह पारियों में 135 रन के साथ 7.33 की औसत से 15 विकेट लिए.
इन खिलाड़ियों से थी टक्कर
अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने 50 ओवरों के क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 33.00 की औसत से 264 रन बनाए और 14 विकेट लिए, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ चार विकेट शामिल हैं. केर ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता.
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने भारतीय प्लेयर्स, बुमराह ने लिस्ट में बनाई जगह
राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ा सम्मान: अमेलिया केर
वहीं खिताब जीतने के बाद अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने कहा, ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ा सम्मान है, मुझे लगता है कि मेरे लिए व्यक्तिगत पुरस्कार कुछ ऐसा नहीं है जिसके बारे में आप ज्यादा सोचते हैं, लेकिन यह एक बेहद खास पुरस्कार है. उन्होंने आगे कहा, न्यूजीलैंड के लिए योगदान दे पाना अच्छा है, मुझे लगता है कि कोई भी क्रिकेटर यही चाहता है कि वह कड़ी मेहनत करे और अपने साथियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करे, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझे वह सब हासिल करने में मदद की है जो मैं कर सकती हूं.