![Fastest 10000 runs in Test](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Steve-Smith-1024x576.jpg)
(Image credit- ICC X)
Fastest 10000 runs in Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन (Fastest 10000 runs in Test) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सबसे तेज 10 हजार रन (Fastest 10000 runs in Test) बनाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज…
![Brian Lara](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Brian-Lara-1024x576.jpg)
01. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन (Fastest 10000 runs in Test) बनाने का रिकॉर्ड है. लारा ने 111 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
![kumar Sangkara](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/kumar-Sangkara-1024x576.jpg)
02. कुमार संगकारा
श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने भी 115 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
![Steve Smith Aus](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Steve-Smith-Aus-1024x576.jpg)
03. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने 115 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.
![Ricky Ponting](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Ricky-Ponting-1024x576.jpg)
04. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रिकी पोंटिंग ने 118 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
![Sachin tendulkar](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Sachin-tendulkar-1024x576.jpg)
05. सचिन तेंदुलकर
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सचिन ने 122 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: Steve Smith ने रचा इतिहास, गावस्कर, सचिन और लारा पीछे छूटे, टेस्ट में बनाया खास कीर्तिमान