Rohit Sharma नहीं जाएंगे पाकिस्तान, पीसीबी ने Champions Trophy से पहले लिया बड़ा फैसला

(Image credit- X)
PCB Cancel Captain Press conference: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी से होना है. इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है. इस मेगा आयोजन से पहले पाकिस्तान में कप्तानों का कोई फोटोशूट या प्रेस कांफ्रेंस (PCB Cancel Captain Press conference) नहीं होगी जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टूर्नामेंट से पहले के कार्यक्रम के लिए वहां यात्रा करने की संभावना खत्म हो गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्र ने कहा कि पीसीबी को ‘यात्रा के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण टीमों की अनुपलब्धता’ की वजह से टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस रद्द (PCB Cancel Captain Press conference) करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बैटर्स, सचिन से आगे निकले स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें देरी से पहुंचेगी
पाकिस्तान में करीब 30 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी करेगा, मगर अब इसकी संभावना नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें या तो एक दिन पहले या ओपनिंग मैच (19 फरवरी) के दिन पहुंचेंगी, इसलिए सभी कप्तान टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उपलब्ध नहीं होंगे. इसलिए, कोई भी कप्तान का फोटो-शूट या संयुक्त- प्रेस कॉन्फ्रेंस (PCB Cancel Captain Press conference) आयोजित नहीं की जाएगी.
भारत दुबई में खेलेगा अपना मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है और 9 मार्च को फाइनल खेला जाना है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. 20 फरवरी को भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा.