IND VS ENG ODI Series: टी-20 सीरीज में मिली जीत के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND VS ENG ODI Series) खेलने उतरेगी. छह फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पास इस सीरीज से अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा. रोहित शर्मा (Rohit Shama) और विराट सहित (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज (IND VS ENG ODI Series) फॉर्म हासिल करने का भी मौका है.
भारत और इंग्लैंड की टीम लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हो रहे हैं. आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमें भिड़ी थी, जहां टीम इंडिया को जीत मिली थी.
Abhishek Sharma ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स, रोहित-गिल को पीछे छोड़ा
वनडे सीरीज का शेड्यूल
06 फरवरी- पहला वनडे मैच, दोपहर 1.30 बजे
09 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, दोपहर 1.30 बजे
12 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, अहमदाबाद, 1.30 बजे
हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG ODI Series) के बीच अब तक 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 58 मुकाबले जीते हैं, वहीं इंग्लैंड को 44 मैच में जीत मिली है. दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.
Abhishek Sharma के तूफानी शतक से भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, मैच में टूट गए कई बड़े रिकॉर्ड
कब और कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबले ?
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज (IND VS ENG ODI Series) का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन दर्शक Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स-18 पर मैच का प्रसारण होगा. दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 2, स्पोर्ट्स-18 1 हिंदी, स्पोर्ट्स-18 2, स्पोर्ट्स-18 3 पर किया जाएगा. भारत vs इंग्लैंड वनडे सीरीज लाइव डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर भी मुफ्त में देखा जा सकता है