
(Image credit-BCCI X Video)
Rohit Sharma on Retirement: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का गुस्सा फूट पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास के सवाल पर भड़क गए और पत्रकार को जमकर सुनाया.
वनडे सीरीज से पहले अपने भविष्य के सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि इस समय यहां पर बैठकर मेरे भविष्य की योजना के बारे में चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है पिछले कुछ वर्षों से इस तरह की रिपोर्ट्स काफी चर्चा में रही हैं और मैं इनका जवाब नहीं देना चाहता. मेरे लिए यह तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी अधिक महत्वपूर्ण हैं इसलिए मेरा ध्यान अभी इसी पर केंद्रित है.
उतार चढ़ाव का समय आता रहता है: रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फॉर्म के सवाल पर कहा कि यह अलग प्रारूप है, अलग समय है, एक क्रिकेटर के तौर पर हम जानते हैं कि हमारे साथ उतार-चढ़ाव का समय आएगा. मैंने अपने करियर में कई बार इस तरह के दौर सामना किया है यह मेरे लिए नया नहीं है.
Abhishek Sharma ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स, रोहित-गिल को पीछे छोड़ा
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है और हर सीरीज नई होती है, मैं सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में सोच रहा हूं. मैं अतीत के बारे में नहीं, सीरीज की अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना चाहता हूं.