Aus vs SA: बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका मैच, टॉस भी नहीं हो सका

0
Aus vs SA

(Image credit- X)

Spread the love

AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. रावलपिंडी में लगातार बारिश के बाद शाम 7.30 बजे मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) दोनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं, हालांकि बेहतर रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, मगर अब दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है.

दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में जीत मिली थी. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान से भिड़ेगी जबकि अगले दिन साउथ अफ्रीका का सामना कराची में इंग्लैंड से होगा. ग्रुप बी में बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान का सामना होगा, इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *