BPL 2025: नहीं मिली सैलरी तो बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों के किट बैग लॉक कर दिए

0
BPL 2025

(Image credit-@Joyerlorai x)

Spread the love

BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 (BPL 2025) के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी टीम (BPL 2025) के विदेशी खिलाड़ियों और बस ड्राईवर को उनकी फीस नहीं दी गई है, जिसे लेकर विवाद गहरा हो गया है.

बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों के किट बैग लॉक कर करते हुए अल्टीमेटम दिया है कि जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा बैग अनलॉक नहीं किए जाएंगे. बकाए का भुगतान नहीं होने के कारण कई बड़े नाम ढाका के टीम होटल में फंसे हुए हैं.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ियों ने अपने भुगतान के लिए दरबार राजशाही टीम (BPL 2025) प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मोहम्मद हारिस (पाकिस्तान), आफताब आलम (अफगानिस्तान), मार्क दयाल (वेस्टइंडीज), रेयान बर्ल (जिम्बाब्वे) और मिगुएल कमिंस (वेस्टइंडीज) जैसे बड़े खिलाड़ी सभी अपने भुगतान के कुछ हिस्से का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मालिकों ने भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन दरबार राजशाही शिविर के कई स्थानीय क्रिकेटर बिना भुगतान किए होटल के कमरे से चेक आउट हो गए.

Abhishek Sharma के तूफानी शतक से भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, मैच में टूट गए कई बड़े रिकॉर्ड

बस चालकों को नहीं मिली है सैलरी

इसके अलावा फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही ने अभी तक अपने बस चालक को सैलरी नहीं दे सकी है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों (BPL 2025) और स्टाफ को देश भर के स्टेडियम का दौरा करा रहा था. ड्राइवर ने साफ कहा है कि किट तब देंगे जब सैलरी मिलेगी. बस में स्थानीय और विदेशी क्रिकेटरों के किट बैग हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकता क्योंकि हमारी सैलरी का बड़ा हिस्सा अभी तक नहीं दिया गया है

दरबार राजशाही प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी

दरबार राजशाही का बीपीएल 2025 (BPL 2025) में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था। टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। यह टीम 12 मैचों में से केवल छह मैच जीत सकी और पांचवें स्थान पर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *